सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौनसा है! यह सवाल हर किसी के दिमाग में सर्दियां शुरू होते ही आ जाता है! क्योंकि सर्दियों के समय हमारे स्किन में रूखापन आ जाता है! गर्मियों के मौसम में इस प्रकार की किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता! मगर सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा जो प्राकृतिक रूप से तेल का उत्पादन करती है! वह सर्दियों में किसी कारण से नहीं हो पाता है! इसलिए यहां पर हम आपको 10 ऐसे सबसे अच्छे बेस्ट बॉडी लोशन के बारे में बताएंगे जिन्हें आप प्रयोग कर सकते हैं!
Bajaj Almond Drops Nourishing Body Lotion
बजाज आलमंड ड्रापस बॉडी लोशन सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन है, त्वचा को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखता है! कम पैसे में यह मॉइश्चराइजर एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है! अमेजॉन पर बिकने वाले इस प्रोडक्ट की रेटिंग भी आपको अच्छी दिखाई देगी और कस्टमर रिव्यू भी आपको काफी अच्छे दिखाई देंगे! जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बॉडी लोशन आपकी त्वचा के सूखापन को खत्म करने में मदद करेगा! इसको लगाने के बाद आपको चिकनापन महसूस नहीं होगा! न ही आपकी स्किन पर किसी प्रकार का चिपचिपापन महसूस होगा! इस बॉडी लोशन में बादाम का तेल और विटामिन ए है जो त्वचा को पोषण प्रदान करता है! इसकी कीमत 219 रुपए है!

Vaseline Intensive Care Deep Moisture Nourishing Body Lotion
वैसलीन बॉडी लोशन सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन है , आदमी और औरत दोनों पर यह काम करता है! यह बॉडी लोशन ड्राई स्किन को मॉइश्चराइजर प्रदान करता है! इसे आपकी स्किन से रूखापन चला जाएगा और यह लंबे समय तक आपकी स्किन को सॉफ्ट रखता है! इस बॉडी लोशन को सर्दियों में आप हर रोज प्रयोग कर सकते हैं! अमेजॉन पर इस बॉडी लोशन की स्टार रेटिंग आपको काफी अच्छी मिल जाएगी! इसकी कीमत भी आपको 40% डिस्काउंट के बाद 270 रुपए में मिल जाएगा!
Wow skin Science Shea Butter And Cocoa Butter Moisturizing Body Lotion
Wow कंपनी का यह बॉडी लोशन भी एक बेहतरीन बॉडी लोशन है! पावरफुल इंग्रेडिएंट्स के साथ यह बॉडी लोशन आपकी त्वचा को कोमल बनाता है और नमी और हाइड्रेशन देता है! कंपनी का कहना है कि उन्होंने इसके इनग्रीडिएंट्स सिया और कोको बटर और मीठे बादाम तेल, चुकंदर का रस जैसी चीजों से इस का निर्माण किया है! इसका दैनिक उपयोग आप कर सकते हैं! जिससे आपको सर्दियों में त्वचा से संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा! अमेजॉन पर इस प्रोडक्ट की स्टार रेटिंग भी काफी अच्छी और यह काफी किफायती रेट में भी मिल जाएगा! इसकी कीमत मात्र आपको 182 रुपए चुकानी होगी!
Nivea Nourishing Body Milk 600 ml Body Lotion
निविया कंपनी का यह बॉडी लोशन सर्दियों के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन है , भी का प्रयोग कर सकते हैं! इसकी स्टार रेटिंग भी अमेजॉन पर जबरदस्त है!कस्टमर केयर रिव्यू भी आपको काफी अच्छे मिलेंगे! सर्दियों में होने वाले त्वचा के रोगों को दूर करने के लिए इस बॉडी लोशन का प्रयोग किया जा सकता है! कंपनी का दावा है कि 48 घंटे तक यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रखता है!यानी कि लंबे समय तक आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करता है! अमेजॉन पर ₹230 में यह आपको डिस्काउंट के बाद मिल जाएगा!
Himalaya Cocoa Butter Intensive Body Lotion
हिमालय मॉइस्चराइजर कोकोआ बटर ओर व्हीट जर्म ऑयल से बना है! सर्दियों में जब त्वचा शुष्क के हो जाती है उसमें सूखापन आ जाता है तो इस मॉइश्चराइजर का प्रयोग करके आप कोई हुई नमी को वापस पा सकते हैं! यह बॉडी लोशन भी लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है और कस्टमर के द्वारा इसके रिव्यू काफी अच्छे हैं! 100 ml का पैक आपको अमेजॉन पर 182 रुपए का मिल जाएगा!
check here best body lotion https://www.amazon.in/